Monday, December 28, 2009

हर पल में अवसर

समय का गहरा नीला सागर
तल में छिपे हजारों सीपी,
आओ एक नन्हीं बूँद को पकड़ें
और उस पल को मोती कर दें

1 comment:

  1. शब्दों का नपा-तुला ज्ञान अनगिनत सवालों के अनगिनत शब्द छोड़ जाते है.... फिलहाल ये नापा-तुला हुआ शब्द-ज्ञान हर सवाल का जवाब-सा लग रहा है. बहुत अच्छा!

    ReplyDelete